मुरादाबाद, जुलाई 16 -- स्कूलों में एडमीशन का दौर चल रहा है। बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। नया सर्टिफिकेट बनवाने के लिए टाउन हाल व अन्य जोनल कार्यालयों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग उम्मीद के साथ जाते हैं, लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण मायूस होकर बैरंग लौट आते हैं। यह सिलसिला पिछले सात दिनों से चल रहा है। लोगों में आक्रोश है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारी भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार वेबसाइट की समस्या निदान के लिए लखनऊ लिखकर भेजा जा रहा है। इसके बाद भी साइट नहीं चल रही है। वीरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, विवेक गोयल और सुरेंद्र सैनी जैसे कई आवेदकों ने बताया कि वे तीन से चार बार निगम कार्यालय आ चुके हैं, लेकिन हर बार यही कहा जाता है कि वेबसाइट नहीं चल रही है। उनका आरोप है कि कोई भी कर्मचारी यह बताने...