किशनगंज, जनवरी 31 -- किशनगंज। बीते 25 जनवरी से गायब ट्रैक्टर ड्राइवर की बरामदगी के लिए उसकी पत्नी बॉबी देवी दर-दर भटक रही है। बहादुरगंज थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने सात दिनों बाद भी गायब ड्राइवर को नहीं खोज पाई है। इधर, अनहोनी की आशंका से लापता टिंकू की पत्नी व उसके तीन तीन छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं। गुरुवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर टिंकू की पत्नी ने पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। साथ ही बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम से मिलकर गुहार लगाने पहुंची पीड़िता बॉबी देवी बिलख बिलख कर रोने लगी। उल्लेखनीय हो कि बहादुरगंज के चारघरिया निवासी टिंकू कुमार उर्फ चमारू (44 वर्ष) बीते 25 जनवरी को ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई के लिए घर से निकला, जिसके बाद से वह ट्रैक्टर सहित लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी ड्राइवर टिंकू का क...