पूर्णिया, जून 23 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा थाना क्षेत्र के सौठा पंचायत के रतवैली गांव से 14 जून को रहस्यमय में तरीके से गायब दो बच्चों की अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। जिससे गायब हुए बच्चों के परिजन के किसी अनहोनी की आशंका से काफी घबराए नजर आ रहे हैं। रविवार गायब हुए बच्चों के परिजन सहित बड़ी संख्या में रतवैली गांव के ग्रामीण कसबा थाना पहुंचकर बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग है। वही पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मो इमाम को लेकर गांव के लोग थाने पहुंचे। वह रतवैली गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में पेटी कांट्रेक्टर का काम कर रहा था। उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। बताते चले की गायब हुए बच्चे के परिजनों के द्वारा 17 जून को कसबा थाना में कांड संख्या 165/25 दर्ज करवाया गया था। मामले की जानकारी देते हुए कसबा थाना क्षेत्र के...