बांका, दिसम्बर 15 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। पिछले 7 दिनों से लापता क्रांति यादव का इंतजार उसके घर वाले बड़े बेसब्री से कर रहे थे। मृतक की पत्नी कैली देवी ने रजौन थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज कराया था। घर वालों के अनुसार पिछले मंगलवार को वह समुखिया हाट जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वह जब घर नहीं लौटा तब गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इधर सोमवार को जैठौर मंदिर के पास चांदन नदी से उसका शव अमरपुर पुलिस ने बरामद किया और शव की पहचान होते ही मृतक की पत्नी सहित बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक के शव को चांदन नदी में ही दाह संस्कार सोमवार की शाम को कर दिया गया। शव से दुर्गंध भी उठने लगा था। मृतक क्रांति यादव की मौत नदी में देर रात ही डूबने की वजह से होने की बात सामने आ रही है। मृतक रजौन थाना के शिकानपुर गांव निवासी...