गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत सख्ती जारी है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में छह से 12 अक्तूबर के बीच कुल 17 हजार 808 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनसे दो करोड़ 27 लाख 69 हज़ार रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान लगातार चौथे महीने चल रहा है। सप्ताहभर की कार्रवाई में, गलत दिशा में वाहन चलाने के 2397, रोड मार्किंग का उल्लंघन के 1425, पीछे बैठे बिना हेल्मेट यात्री के 1388 और बिना सीट बेल्ट के 1209 के सर्वाधिक चालान हुए। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के 541 और लेन बदलने के 1397 चालान (जिनमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 1047 शामिल) किए गए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और मुंबई ...