बरेली, सितम्बर 2 -- डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हर बैंक मैनेजर को सात दिन के भीतर लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक जिला उद्योग केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों में कई आवेदन 45 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। इन्हें न तो स्वीकृत किया जा रहा है और न ही निरस्त। डीएम के पूछने पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रपोजल रिजेक्ट नहीं हो पा रहे हैं। जिस पर एलडीएम ऐसे प्रकरणों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ देवयानी, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम, बैंक मैनेजर्स सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...