बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। क्रय केंद्रों पर धान खरीद के लिए रफ्तार पकड़ रही है। विपणन टीम क्रय केंद्रों पर प्रभावी रूप से किसानों से संपर्क कर खरीद तेज करने में जुटे हैं। विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जनपद में एक नवंबर से खरीद प्रकिया शुरू हो गई है। 64 केंद्रों पर 50 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है। कई केंद्रों पर अभी धान खरीद के लिए सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। क्रय केंद्रों प्रभारी किसानों का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। विभागीय अधिकारी क्रय केंद्रों पर खरीदारी प्रकिया शुरू कराने के लिए केंद्रों की प्रतिदिन समीक्षा कर प्रभारियों को जल्द केंद्रों पर खरीद को शुरू कराने के लिए जोर दे रहे हैं। एक नवंबर से सक्रिय किए गए प्रशासन के क्रय केंद्रों पर धान खरीद रफ्तार पकड़ने लगी है। छह दिनों मे जिले के 64 क्रय केंद्रों पर गुरुवार तक किसानों से 517 ...