मिर्जापुर, जुलाई 15 -- जिगना, हिन्दुस्ता संवाद। क्षेत्र अंतर्गत कामापुर कला गाँव में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान आरआरसी सेंटर का निर्माण आधा-अधूरा मिलने पर एसबीएम ग्रामीण के डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव ने सेक्रेटरी व प्रधान को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले 13 लाख 29 हजार की धनराशि अवमुक्त किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य में अब तक मात्र तीन लाख पांच हजार खर्च किया गया है। सेक्रेटरी शशिकांत यादव ने दावा किया कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। विनोद श्रीवास्तव ने सवाल उठाया कि जब डेढ़ वर्षों में निर्माण कार्य अधूरा रह गया तो एक सप्ताह में पूरा कैसे हो जाएगा। यहां आरआरसी सेंटर का निर्माण हुआ नहीं डोर टू डोर कलेक्शन के लिए कूड़ा गाड़ी की खरीदारी हो गई। उन्होंने चेतावनी दी कि दस दिनों के अंदर निर्मा...