छपरा, फरवरी 7 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम के ऑफिशियल कर्मी सात दिनों बाद काम पर वापस लौट गए। पहले की तरह अब नगर निगम का काम पटरी पर आने लगा है । महिला कर्मी के साथ पिछले दिनों किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर यह मामला काफी आगे पहुंच चुका था। यहां तक कि कर्मी व मेयर आमने-सामने हो चुके थे। इस मामले को लेकर कर्मी मेयर के खिलाफ बिहार सरकार के विभागों समेत डीएम को भी पत्राचार कर चुके थे। मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर आयुक्त से कर्मियों की बहाली की सूची मांगी थी। इस पर और मामला बढ़ गया था। हालांकि गुरुवार की देर संध्या में मेयर व कर्मियों के साथ बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों की ओर से इस तरह का कदम आगे नहीं उठाये जाने पर सहमति बनी। शुक्रवार से कर्मी काम पर वापस लौट गए। काम शुरू होते ही नगर निगम में चहल-पहल शुरू हो गई है। हालांकि मेयर प्र...