रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ जिले में इन दिनों लगातार हो रही अनियंत्रित और अनियमित बिजली कटौती से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिन-रात बिना पूर्व सूचना बिजली की आवाजाही ने आम नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों और आवश्यक सेवाओं को गहरा झटका दिया है। इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को एक लिखित आवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार की मांग की है। अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के लोग इस बदहाल बिजली व्यवस्था से त्रस्त हो चुके हैं। व्यापार चौपट हो रहा है, छात्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, और घरों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह सब सहन नहीं किया जा सकता।...