धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता प्रखंड कांग्रेस कमेटियों का सात दिनों के अंदर गठन का निर्देश दिया गया है। प्रदेश संगठन प्रभारी के राजू के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसके लिए आदेश जारी किया है। सभी प्रखंड-नगर अध्यक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 12 सदस्यीय कमेटी के गठन का प्रस्ताव भेंजे। महिला तथा अल्पसंख्यकों की होगी भागीदारी प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी गठन के लिए जिलाध्यक्षो को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि 12 सदस्यीय कमेटी में अल्पसंख्यक तथा महिलाओं की भागीदारी होनी जरूरी है। एससी-एसटी तथा पिछड़ा वर्ग की भी भागीदारी करने को कहा गया है। 50 फीसदी पदाधिकारी अल्पसंख्यक, महिला, एससी-एसटी तथा महिलाओं को बनाने का निर्देश दिया गया है। दो उपाध्यक्ष तथा नौ महासचिव रहेंगे कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जा...