रांची, मई 23 -- तमाड़, प्रतिनिधि। श्रीश्री राधारानी मंदिर समिति, तमाड़ के तत्वावधान में सात दिनी हरिनाम संकीर्तन और सांस्कृतिक मेले की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में 1101 श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से गंधधिवास के साथ हुई, इसके लिए 24 मई से 30 मई तक चलने वाले अखंड हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत की जाएगी। हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए पश्चिम बंगाल से महाप्रभु ब्रजकिशोर गोस्वामी विशेष रूप से पधारे हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और झारखंड की प्रतिष्ठित महिला कीर्तन मंडलियां अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन करेंगी। मेले में मनोरंजन की विशेष व्यवस्था बच्चों और युवाओं के लिए झूले, मौत का कुआं और मीना बाजार जैसे आकर्षणों का आयोजन किया गया है...