कोडरमा, फरवरी 21 -- कोडरमा, संवाददाताा । ग्रिजली कॉलेज आफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में आयोजित सात दिनी विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को प्रथम सत्र में स्वयं सेवक मिथुन ने लक्ष्य गीत गाकर शुरुआत की। स्वयं सेविका अन्ना श्री,शिखा ने प्राणायाम, ताड़ासन, अनुलोम- विलोम योगाभ्यास करवाया। स्वयं सेवकों को पांच सदनों विनोबा भावे, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद में बांटा गया। स्वयं सेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में सर्वेक्षण किया और सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में स्वयं सेवक शिखा,रवि ने गोद लिए गांव के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई और उनका मनोबल बढ़ाने पुरस्कृत भी किया। इसमें रूबी...