हजारीबाग, नवम्बर 4 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के हटकोना नदी पर स्थायी पुल निर्माण की मांग एक बार फिर ज़ोर पकड़ रही है। नव झारखण्ड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने उपायुक्त हजारीबाग को पत्र लिखकर इस मुद्दे को जनहित में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आज़ादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद हटकोना नदी पर अब तक कोई स्थायी पुल नहीं बन पाया है। बरसात के दिनों में यह नदी ग्रामीणों के लिए अभिशाप साबित होती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बीमार मरीज और गर्भवती महिलाएं नदी पार करने में जान जोखिम में डालते हैं। कई बार एंबुलेंस नदी किनारे ही रुक जाती है, जिससे गंभीर मरीजों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि हर साल यह समस्या दोहराई जाती है, लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन ही मिलता है। ग्रामीण...