मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- जिगना (मिर्जापुर)। क्षेत्र के खैरा गांव के बागजोरावर मजरा में आजादी के सात दशक बाद भी प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खोले जाने को लेकर अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है। तीन हजार की आबादी वाले इस मजरे के बच्चों को तीन किलोमीटर परिषदीय विद्यालय तक दौड़ लगाना पड़ता है।सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह गहरवार के पत्र पर केंद्रीय राज्यमंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसे संज्ञान में लेने व यथाशीघ्र प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की सिफारिश किया है। फिर भी परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की मांग अनसुना किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजादी के 75 वर्षों बाद भी एक अदद प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण इसका फायदा उठाकर आसपास निजी पब्लिक स्कूलों के सं...