बेगुसराय, जुलाई 18 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रही है। शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए स्कूलों को अप टू डेट बनाया जा रहा है। परन्तु सात दशक पहले स्थापित लोअर प्राइमरी कन्या पाठशाला मेघौल की स्थिति अबतक नहीं सुधरी है। सन 1955 ई में स्थापित लोअर प्राइमरी कन्या पाठशाला को दो दशक पहले अपग्रेड कर मध्य विद्यालय का दर्जा दे दिया गया। अब इस स्कूल में वर्ग प्रथम से अष्टम तक पढ़ाई की सुविधा है। इस स्कूल में करीब सवा दो सौ बच्चे नामांकित हैं। इस स्कूल में 7 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिनमें 5 शिक्षिका एवं 2 शिक्षक शामिल हैं। परन्तु इस स्कूल को अबतक अपनी जमीन नहीं नसीब हुई है। जिसके कारण इस स्कूल का संचालन स्थान खानाबदोष की तरह बदलता रहा है। आज भी यह विद्यालय गायत्री मंदिर की जमीन पर संचालित क...