समस्तीपुर, जून 13 -- शाहपुर पटोरी। पिछले सात दशक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता तथा जिले के विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले पटोरी बाजार निवासी दिनेश्वर चौधरी उर्फ दीनू जी (82) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। पटोरी बाजार के पुराने दवा व्यवसायी दीनूजी क्षेत्र में वैद्यराज के नाम से जाने जाते थे। इन्होंने आयुर्वेदिक एवं घरेलू चिकित्सा पद्धति पर आधारित दो पुस्तक लिखी थी। अपने जीवन काल में इन्होंने आयुर्वेद की सहायता से कई दवाइयां का भी ईजाद किया था। इनके द्वारा निर्मित दवाइयां आज भी पटोरी बाजार की दुकानों में उपलब्ध हैं। सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाले दीनू जी एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी के प्रथम छात्र थे। वे कुछ दिनों के लिए राजनीति में भी सक्रिय हुए और चुनाव मैदान में आकर कई दिग्गजों...