अमरोहा, अगस्त 20 -- पुलिस विभाग में सोमवार देर रात बड़ा बदलाव हुआ। एसपी अमित कुमार आनंद ने सात थानों के प्रभारी बदल दिए। पांच को इधर से उधर किया जबकि दो नए चेहरों को भी जिम्मेदारी दी। गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। सोमवार को भाकियू खालसा पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी से मुलाकात कर उनकी शिकायत की थी। थाने में पसर रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर पीड़ितों को टरकाने का आरोप लगाया था। पुलिस कार्यालय से जारी तबादला सूची के मुताबिक मंडी धनौरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को थाना गजरौला का प्रभारी बनाया गया है। बीते दिनों उन्होंने एक के बाद एक तीन वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था। जुलाई माह की रेंकिंग में उन्हें कॉप ऑफ मंथ से भी सम्मानित किया गया था। जिले के सबसे अहम गजरौला थाने की नई जिम्मेदारी को इन खुलासों का ...