रामपुर, नवम्बर 7 -- तंबाकू मुक्ति युवा अभियान के अंतर्गत जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान ने कोटपा अधिनियम के अंतर्गत एक महाभियान चलाया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम सार्वजनिक स्थलों जिला चिकित्सालय एवं कलक्ट्रेट परिसर में सघन अभियान चलाया गया। जहां धूम्रपान एवं तंबाकू का उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर कोटपा अधिनियम की धारा चार के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया। थाना एएचटीयू की टीम के साथ तंबाकू विक्रेताओं डूंगरपुर मंडी समिति एवं खौद पर चेकिंग अभियान चलाया गया और ऐसे विक्रेता जो अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए या किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करते पाए गए और ऐसी दुकान जो विद्यालयों के 100 गज के दायरे में थी को चेक किया गया। सात तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम की धारा 6ए तथा 6 बी के अंतर्गत उल्लंघन करता पाया गया उनका तत्काल जुर्माना किया गया तथा भविष्य...