लखनऊ, नवम्बर 28 -- यूपी में लापरवाह और लगातार गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष को लापरवाही सात डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा चार डॉक्टर मैनपुरी जिले हैं। इन चिकित्सकों के बाद खाली पदों के सापेक्ष डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। ताकि रोगियों को उपचार हासिल करने में अड़चन न आए। चिकित्सकों में मैनपुरी लेखराजपुर पीएचसी के डा. शरद कुमार गुप्ता, भोगांव सीएचसी के डा. राजेन्द्र कुमार मौर्य, सुल्तानपुर-सांडा पीएचसी के डा. ललित कुमार पांडेय, करहल पीएचसी के डा. अरुण कुमार सिंह, सहारनपुर सढौली कदीम पीएचसी के डा. भवनेश कपूर, कुशीनगर हाटा सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष त्रिपाठी और बाराबंकी सीए...