लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। रविवार की सुबह छाए घने कोहरे के बाद दोपहर के समय अच्छी धूप निकली। लेकिन तेज गति से चल रहीं हवाओं ने सबको कंपा दिया। इससे धूप भी बेअसर हो गई। न्यूनतम पारा सात डिग्री पर होने की वजह से लोग कांपते रह गए। खास बात है कि यह धूप पूरे जिले में नहीं निकली। गोला, बाकेगंज के इलाके में तो धूप निकली, लेकिन भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में धूप के दर्शन नहीं हुए। रविवार को सुबह से शाम तक सर्द हवा, गलन ने सबको बेहाल रखा। रविवार की सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ता चला गया। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। शहर और गोला क्षेत्र में धूप भी निकली पर धूप असरदार नहीं थी। कुछ देर बाद चल रही हवाओं की वजह से गलन फिर बढ़ गई। बाक्स लोगों ने खुद से जलवाए अलाव संपूर्णानगर। रविवार को बाजार तो खुला पर ग्राहक कम ही नजर आए। इसको ...