मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों की लेटतीफी ने भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को मुजफ्फरपुर आने वाली सात मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें एक से 19 घंटे तक विलंब रहीं। वहीं, सोमवार यानी नौ जून को बरौनी से खुलने वाली 12521 राप्ती सागर (बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस) रद्द रहेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर सोमवार की देर रात 12.30 बजे पहुंचती है। जानकारी के अनुसार आनंद विहार-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल करीब 18.39 घंटे की देरी से रात 10 बजे मुजफ्फरपुर आयी। वहीं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शाम 4.22 बजे के बदले 2.22 घंटे की देरी से शाम 6.44 बजे जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल चार घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 1.12 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 4.14 घंटे और 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ...