गिरडीह, जनवरी 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां के रास्ते कोयला तस्करी को लेकर प्रकाशित खबर के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ कोयला तस्करी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, बल्कि रविवार की रात वन विभाग के रेंजर द्वारा पकड़े गए सात कोयला लदे ट्रकों को कुछ ही घंटों में छोड़ने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग शुरू हो गई है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि आखिर किन कागजातों के आधार पर ट्रकों को छोड़ा गया और धनबाद से स्कॉर्पियो में आए लोग कौन थे, जो इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सक्रिय बताए जा रहे हैं। उपप्रमुख नेहा कुमारी ने कहा कि बीते कुछ महीनों से गावां के रास्ते कोयला लदी गाड़ियों का परिचालन तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 50 से अधिक कोयला लदी गाड़ियां इस सड़क से होकर...