झांसी, मार्च 1 -- झांसी, संवाददाता शनिवार को शंकर सेवा समिति के बैनर तले रक्सा क्षेत्र स्थित रामगढ़ में शिव मंदिर पर खूब शहनाईयां बजीं। यहां सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा व सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं। कथा के अंतिम दिन यहां एक तरफ घराती जुटे तो दूसरी तरफ बाराती। दोपहर में दूल्हों की बारात निकाली गई। कतारबद्ध दूल्हे चल रहे थे। बारात में बारातियों ने जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम स्थल पर बारातियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डा. संदीप रहे। यहां से एक साथ सात जोड़ों का विवाह कराया गया। आचार्यों ने मंत्रोच्चारण किए। अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। वर-वधू को उपहार दिए गए। बाद में भंडारा हुआ। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्योति एवं प्रदीप तोमर ने आरती की। इस दौरा...