सहारनपुर, मार्च 10 -- सहारनपुर होली और आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। होली पर फाग वाले दिन जुमा भी पढ़ रहा है। ऐसे में जुमे की नमाज का समय भी बदला गया है। वहीं, शरारती तत्वों से निपटने को पुलिस तैयारी में है। रविवार को पुलिस लाइन मैदान पर बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया है। उधर, जिले को सात जोन और 22 सेक्टर में बांट दिया है। होली के दिन माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए रविवार को पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल हुई। पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया। एक पीएसी कंपनी भी बुलाई है। एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देशानुसार पुलिस लाइन मैदान पर एसपी देहात सागर जैन और एसपी सिटी व्योम बिंदल के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने हर तरह की घटना से निपटने का अभ्यास किया। कब लाठियां फटकारनी ह...