भागलपुर, जून 5 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ईदगाह कमेटी कर्णगढ़ नाथनगर द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात जून को सुबह सात बजे ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज सैकड़ों मुसलमान भाई एक साथ मिलकर सीटीएस मैदान में करेंगे। सचिव मौलाना तबरेज रहमानी ने बताया कि इस नमाज को अदा करने के लिए पूरे शहर से तकरीबन 30 हजार से अधिक मुसलमान भाई जुटेंगे और पूरे देश के लिए अल्लाह ताला से अमन चैन की दुआ मांगेंगे। सन 1904 से यह परंपरा लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...