बरेली, जुलाई 3 -- फतेहगंज पूर्वी। मरम्मत कार्य पूरा न होने की वजह से रेल प्रबंधन ने चार दिन और बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का निर्णय लिया है। बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 27 जून से मरम्मत का काम शुरू हुआ था। जिसके मद्देनजर रेल प्रबंधन ने तीन जुलाई तक क्रॉसिंग खोलने का फैसला लिया था। लेकिन गुरुवार को मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ। जिसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने 7 जुलाई तक क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...