रिषिकेष, जून 16 -- श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पौड़ी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम यमकेश्वर अनिल चन्याल ने विभागीय अधिकारियों को सात जुलाई तक यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सोमवार को डीएम कैंप कार्यालय लक्ष्मणझूला में एसडीएम अनिल चन्याल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक संचालन सुचारु रखने के लिए कहा। साथ ही पार्किंग और वाहनों के आवागमन के लिए अभी से प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। पैदल मार्ग पर पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं को जुटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वन क्षेत्र से गुजरने वाले पैदल मार्ग पर पुलिस व राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर...