प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। जिले के अंदर स्थानान्तरित प्रदेशभर के 20182 परिषदीय शिक्षकों को सात जुलाई तक कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विषय, कैडर तथा पदनाम का परीक्षण करने के बाद ही कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्रवाई की जाए। स्थानान्तरित शिक्षकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर साथ-साथ कार्यमुक्त करने एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही 12 जुलाई तक की जाएगी। किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही मिलने पर संबंधित बीएसए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। प्रयागराज में 703 शिक्षकों का स्थानान्तरण हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...