लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- पलिया की पटिहन रोड स्थित श्रीगुरू गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में बीए व बीकाम प्रथम सेमेस्टर में अब छात्र-छात्राएं सात जुलाई तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 30 जून थी, लेकिन अब डिग्री कालेज प्रशासन ने इसको बढ़ाकर सात जुलाई कर दी है। ऐसे में सात जुलाई तक प्रवेश के लिए कोई भी छात्र-छात्रा अपना आवेदन कर सकते हैं। डिग्री कालेज में नवीन शैक्षिक सत्र को लेकर प्रवेश प्रक्रिया का आगाज पिछले माह से ही कर दिया गया था। 20 मई से 30 जून तक प्रवेश के लिए पलिया डिग्री कालेज की वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए खोल दिया गया था। कालेज की तरफ से वेबसाइट भी सार्वजनिक करते हुए बीए व बीकाम में प्रवेश के लिए आवेदन करने को कहा था। इसी में अब तिथि को बढ़ाकर सात जुलाई कर दिया गया है। ऐसा इसीलिए है कि कई ऐसे छात्र-छात्रा रहे...