बोकारो, दिसम्बर 1 -- बोकारो प्रतिनिधि। माराफारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोईचा टोला में लंबे समय से बड़े पैमाने पर संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी कर संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में राम राज होनहगा विकास कुमार मिथिलेश कुमार गुलशन कुमार संतोष पासवान राम कुमार शंकर साव शामिल है। मौके से छापेमारी दल ने पांच हजार पांच सौ 30 रुपया नगद, तास के पते, अलग अलग ब्रांड के 22 बोतल अंग्रेजी शराब, वियर, बाइक, मोटरसाइकिल जप्त किया है। माराफारी इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद खान ने थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी। कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। लगातार थाना क्षेत्र में जुआ अड्डा संचालित होने की सूचना मिल रही थी। सूचना का सत्यापन कर सब इंस्पेक्टर बदरू जमा के नेतृत्व गठित ए...