मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) इंप्लाइज यूनियन ने मुजफ्फरपुर अंचल प्रबंधन पर मनमानी और द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। साथ ही सोमवार से चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन करने निर्णय लिया है। इसकी जानकारी बीओआईइयू के महासचिव प्रफुल्ल कुमार ने रविवार को दी। बताया कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सोमवार से एक पखवाड़े तक आंदोलन किया जाएगा। उसके बाद भी मांगे नहीं माने जाने पर 29 सितंबर को अंचल से जुड़े सभी सात जिलों में बीओआई की 87 शाखाओं में एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। सोमवार से मिठनपुरा स्थित बैंक के अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। इसमें मुजफ्फरपुर के समीपवर्ती शाखाओं एवं अंचल कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य शामिल होंगे। वहीं, 17 को फिर से अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन हो...