लखनऊ, मई 6 -- -वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता बनाए गए गृह सचिव लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बदले गए जिलों में मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है। बदले गए जिलों में अयोध्या के पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इटावा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में तैनात एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रोन्नति के ब...