मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने 07 जिंदा कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए तस्कर की पहचान लखीसराय के पीपलपांती निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर श्रीकृष्ण सेतु के समीप चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान सत्यम के पास से 07 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...