आरा, नवम्बर 15 -- -महुली गंगा नदी घाट पर पक्का पुल निर्माण को अपनी प्राथमिकता बताई बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव राजनीतिक रूप से बेहद रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। लेकिन, अंततः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने उम्मीद से अधिक मतों से जीत दर्ज कर लोगों को चौंका दिया है । चुनाव परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल दिखाई दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच जीत का जश्न मनाया। मीडिया से बातचीत में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक महुली गंगा नदी घाट पर पक्का पुल निर्माण को अपनी पहली प्राथमिकता बतायी। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस पुल की मांग उठती रही है, लेकिन अब तक यह सपना अधूरा रहा है। क्षेत्...