प्रयागराज, नवम्बर 13 -- सिटी बसों की चार्जिंग के लिए सात जगह चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए अंदावा, फाफामऊ और बमरौली में दो-दो जगह व बस डिपो के पास एक जगह जमीन चिह्नित कर ली गई है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक में यह जानकारी मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को दी गई। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी बसों के संचालन का ब्योरा दिया गया। मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि सिटी बसों का संचालन करने के लिए सभी रूट का अध्ययन करें। जहां पर लाभ हो और यात्रियों की उपलब्धता अधिक हो, उन मार्गों पर बसों का संचालन सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि अब माघ मेला शुरू होने वाला है। दूरदराज से श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। ऐसे में अलग-अलग रूटों का अध्ययन कर इसके लिए अभी से तैयारी कर लें। हर रूट के लिए अतिरिक्त...