गोपालगंज, जून 10 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया के वर्ग आठ के सात छात्र राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 19 जनवरी 2025 को एनसीईआरटी के द्वारा वर्ग आठ में नामांकित छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया था। उक्त विद्यालय के वर्ग आठ की छात्रा आकांक्षा कुमारी, नंदनी कुमारी, दीपक कुमार,कृपा कुमारी ,इसरार अंसारी, संजीव कुमार व नंदिनी कुमारी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए हैं। सभी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 से 12 तक विधार्थी को सालाना 12 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी। सभी छात्र शिक्षक राहुल कुमार , रामप्रवेश महतो व पृथ्वी राज सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...