पीलीभीत, जुलाई 23 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इंडिया के तत्वावधान में ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इंस्पायर अवार्ड मॉडल प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल रही। दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण कर देखा और बच्चों से बातचीत की और उत्साहवर्धन किया। डीआईओएस राजीव कुमार ने नए-नए इनोवेशन की समाज के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डाला और मॉडल की सार्थकता सिद्ध करते हुए बच्चों को उच्च स्त...