गौरीगंज, मार्च 19 -- अमेठी। संवाददाता जिले का चार्ज ग्रहण करने के तीन माह बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। सात चौकी प्रभारियों को जहां बदल दिया गया है। वहीं 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एसपी ने सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में परतोष चौकी प्रभारी रहे संजय सिंह को रामगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इन्हौंना थाने के एसआई बिपिन बिहारी सिंह को परतोष चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामगंज चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश को चौकी प्रभारी कादूनाला भाले सुल्तान तथा कादूनाला भाले सुल्तान चौकी के प्रभारी दिवाकर को नीमी चौकी का दायित्व मिला है। वहीं नीमी चौकी के प्रभारी रहे संजीव कुमार को टीकरमाफी चौकी का चार्ज दिया गया है। टी...