देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में अभी तक 5 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। खेल स्पर्धा की शुरुआत गुरुवार को भाटपाररानी विधान सभा से होगी। बीते कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सांसद- विधायक खेल स्पर्धा के तहत मंच दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में विभिन्न तिथियों पर विधान सभा वार प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। 9 अक्टूबर को भाटपाररानी विधानसभा, 11 को रामपुर कारखाना, 12 को रुद्रपुर, 13 को सलेमपुर, 15 को देवरिया सदर, 17 को बरहज और 24 अक्टूबर को पथरदेवा में खेल प्रतियोगिता होनी निर्धारित है। स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के पंजीकरण करने की जिम्मेदारी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग को दी गई है। इसके लिए सात विधान सभाओं में पांच ...