सीतामढ़ी, जून 1 -- बोखड़ा। प्रखंड के चकौती गांव के केवट टोल में शुक्रवार की देर रात आग लगने से सात लोगों के एलबेस्टर के आवासीय व फूस का मवेशी का घर समेत पांच लाख रुपये से ऊपर की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। अगलगी की इस घटना में घर में बंधी तीन मवेशी एवं 14 बकरियों के झुलसने से मौत हो गई है। गृहस्वामियों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों चापाकल से पानी पटा कर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, काबू नहीं पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया अशोक कुमार ने इसकी सूचना बोखड़ा थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार चकौती केवट टोल में शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सुबोध कामत फूस के घर में अचानक आग लग गई। आग की ती...