बस्ती, मई 9 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कटका गांव में अज्ञात कारणों से अचानक गांव निवासी नूर मोहम्मद का रिहायसी छप्पर जलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब आग उनके उनके भाई गुलाम हुसैन के सीमेंट का पतरे का मकान जलने लगा। तेजी से फैली आग ने कुल छह रिहायशी छप्परों को चपेट में ले लिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के साथ फायर ब्रिगेड की दो वाहन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पशु विभाग की टीम के साथ राजस्व टीम मौके पर पंहुचकर पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया। वहीं लोग आतिशबाजी या शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताते नजर आए। आग की चपेट में आने से नूर मोहम्मद की 12 बकरियों और मुर्गी जलकर मर गई। साथ ही बाइक, साइकिल और ठेला सहित अनाज, कपड़ा व नकदी जलकर राख हो गया। गु...