प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे यात्री पद्मावत एक्सप्रेस में धक्कामुक्की करते हुए सवार हुए। गुरुवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल करीब सात घंटे, लखनऊ से वाराणसी के जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मिनट, अयोध्या कैंट से प्रयाग को जाने वाली कुम्भ मेला स्पेशल 45 मिनट, वाराणसी से आनंदविहार को जाने वाली सुपरफास्ट करीब ढाई घंटे विलंब से पहुंची। दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ, पद्मावत के कोच में सवार होने के लिए यात्रियों की धक्कामुक्की को देख जीआरपी और आरपीएफ ने गश्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...