आगरा, मई 10 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में चार लाख 63 हजार 870 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी के मुताबिक लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश एवं अपर जनपद न्यायाधीश ने अन्य प्रकृति के 247 वादों का निस्तारण किया। इसमें जुर्माना धनराशि एक लाख 82 हजार 900 रुपये अधिरोपित की गई। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 97 वादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 190 वादों का निस्तारण कर पीड़ित पक्षों को 16 करोड़ पांच लाख 52 हजार 608 रुपये की क्षतिपूर्ति प्रदान की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(रेलवे)/सिविल जज/अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टे्रट व अन्य न्यायालयों द्वारा 12477 वादों का...