आरा, दिसम्बर 9 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह करीब दस बजे से बिजली गुल हो गई, जो शाम लगभग पांच बजे के बाद बहाल हो सकी। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से बिजली नहीं रहने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। कई जगहों पर मोटर नहीं चलने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित रही। वहीं दुकानों, निजी संस्थानों और छोटे उद्योगों का कामकाज भी ठप रहा। बिजली विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार के अनुसार जगदीशपुर में मेंटेनेंस कार्य के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति बहाल की गई। स्थानीय लोगों ने विभाग से ऐसे समय में पूर्व सूचना की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...