विकासनगर, अप्रैल 25 -- पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां एक ओर हीट वेव से स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है वहीं बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस भीषण गर्मी में लोग कूलर-पंखे का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर हैं। सुबह से ही लाइट नहीं होने से लोगों को पीने का पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को नगर पालिका फीडर और एनफील्ड फीडर से जुड़े अस्पताल रोड, कोतवाली रोड, दिनकर विहार, बुलाकीवाला, कोठियाल रोड, बादामावाला, भोजावाला, पश्चिमीवाला की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ठप रहने के कारण करीब 30 हजार की आबादी पूरे द...