बस्ती, जून 3 -- बस्ती। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र महसो, कुदरहा और बनकटी से जुड़े फीडरों की विद्युत आपूर्ति तीन जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही से महसो तक की 33 केवी लाइन की मरम्मत कराई जाएगी। यह जानकारी उपकेंद्र महसो के जेई मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत पुराना तार बदलकर नया तार लगाया जाना है। नया तार लग जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना कम हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...