बिजनौर, जून 24 -- कस्बे के मोहल्ला भजड़ावाला निवासी नाजिम का शव सात घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने पानी के कुंड से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे नाजिम के शव को देखकर परिजनों ने कोहराम मच गया। कस्बे के मोहल्ला भजड़ावाला निवासी मोहम्मद वासिक का 12 वर्षीय पुत्र नाजिम रविवार की शाम मोहल्ले के बच्चों के साथ नहाते समय बढ़ापुर-कुंजेटा मार्ग पर बने रपटे के पास नकटा नदी में डूब गया था। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी चतुर्वेदी और थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार मौके पर पहुंचे थे। सूचना पर गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रज घाट से नाइन बटालियन पीएसी की 13 सदस्यों वाली गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और किशोर की बरामदगी को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही। घंटों...