फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कई इलाकों में रविवार को सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद रहने से लोग परेशान हो उठे। क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत एलटी लाइन डालने के लिए सुबह 10 बजे से शटडाउन लिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार गांधी पार्क विद्युत केंद्र से पोषित 11 केवी शिवनगर एवं बस स्टैंड फीडर के अंतर्गत ट्रांसफार्मर नंबर दो उत्तर थाने के सामने एवं ट्रांसफार्मर नंबर तीन जैन मंदिर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी लाइन डालने का कार्य किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन लिया गया। एलटी लाइन डालने के कारण क्षेत्र के तुलसी पैलेस वाली गली, लाजपत कुंज, रानी वाला कंपाउंड, उत्तर थाने के सामने, बस स्टैंड गली नंबर तीन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रही। लगातार सात घं...