मथुरा, मई 29 -- कृष्णा नगर से पोषित कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सात घंटे बंद रही। इससे गर्मी में तीन हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में भी सप्लाई प्रभावित रही। कृष्णा नगर बिजलीघर से पोषित गुरु नानक फीडर की बिजली बुधवार सुबह आठ बजे बंद हो गई। काफी समय तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई तो लोगों ने बिजलीघर, इंजीनियर एवं कर्मचारियों को फोन मिलाने शुरू कर दिए। पता चला कि नई लाइन बनाने का कार्य चल रहा है। अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं। बिजली आपूर्ति शाम चार बजे बाद सुचारू हो सकी। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार गुरु नानक नगर फीडर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। इसी के चलते नये फीडर बनाने का कार्य चल रहा है। नई लाइन बनवाई जा रही है। भूतेश्वर से बीएसए कॉलेज तक कार्य कराया गया। बिजली बंद रह...